About Us

नमस्कार, स्वागत है आपका हमारी jnvsitapur2.org इस वेबसाइट में। यदि आप सरकार की नई नई योजनाओं को जानने में रुचि रखते हो तो आपके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। यहां पर हम आपको न केवल लेटेस्ट सरकारी योजना के बारे में जानकारी देंगे, बल्कि पहले से जो योजनाएं संचालित हो रही है उसके बारे में अपडेटेड जानकारी भी सांझा करेंगे। 

इसके अलावा jnvsitapur2.org  पर आपको सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरों के बारे में भी जानकारी जानने को मिलेगी। कुल मिलाकर सरकारी योजना की समस्त जानकारी आपको यहां रोजाना मिलती रहेगी। आपको अन्य जानकारी के लिए दूसरी वेबसाइट पर जाना नहीं पड़ेगा। आपको हम बताना चाहेंगे कि हमारी टीम में ऐसे लेखक शामिल है जो सरकारी योजना के बारे में जानकारी देने में एक्सपर्ट है।

हम क्या क्या प्रदान करेंगे 

  • सभी सरकारी योजनाओं के बारे मे: यहां पर हम आपको केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत और आसान भाषा में जानकारी सांझा करेंगे, जिन्हे कोई भी बड़ी ही आसानी से समझ सकते है। 
  • नई सरकारी योजना सबसे पहले: हमारी टीम सदैव नई नई सरकारी योजनाओं को खोजती रहती है तो आपको सबसे पहले काफी तेजी से नई सरकारी योजनाओं की जानकारी इस वेबसाइट में देखने को मिलेगी। जिससे आप सबसे पहले योजना का लाभ ले सकेंगे। यहां हर प्रकार की नई योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी ऐसे में आप हमारी वेबसाइट अपने परिजनों के साथ सांझा कर सकते हो। 
  • योजना की जानकारी स्पष्टता से: हम यहां पर किसी भी योजना की जानकारी आपको स्पष्टता के साथ बताएंगे, जैसे हमसे आपको योजना के बारे में इंट्रोडक्शन, योजना के लाभ, इसकी विशेषताएं, ध्यान देने वाली योग्य बातें, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन करने की प्रक्रिया आदि सम्पूर्ण जानकारी आपको जानने को मिलती है। 

हम आपको एक बार फिर से बता देते है कि हमारी टीम सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई है और साथ उन्हे सरकारी योजना से जुड़े लेख लिखने का कई सालो का अनुभव भी है जिससे आपको काफी ज्यादा वैल्यू मिलने वाली है।

Our Team

मेरा नाम सौरभ लोवंशी है मुझे सरकारी योजना और उससे  संबंधित लेख लिखना और उसे आप तक पहुंचाना पसंद है। मैने कई ब्लॉग वेबसाइट के लिए लेखक के तौर पर कार्य किया है इस लेखन के क्षेत्र के मेरा 4 वर्षो अनुभव है। अभी में फुल टाइम jnvsitapur2.org पर लेखक के तौर पर कार्य कर रहा हूं। यहाँ पर आपको मे सरकारी योजना, ट्रेंडिंग न्यूज आदि से रिलेटेड आर्टिकल सांझा करूंगा। लिखने के अलावा मुझे घूमने और नई नई चीज सीखना पसंद है। 

Email- sourabhlowanshi97@gmail.com