Free Coaching For Govt Job: राजस्थान में होगी सरकारी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग, जानिए सम्पूर्ण डिटेल

Free Coaching For Govt Job: राजस्थान के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रशिक्षुओ के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आईं है। दरअसल राजस्थान सरकार द्वारा हल ही में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की है, इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग व्यवस्था की घोषणा की गई है। बता दे अभ्यर्थियों को REET, इंजिनियरिंग, यूपीएससी, RAS, बैंकिंग, पुलिस भर्ती, मेडिकल आदि इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योजना के लाभार्थी मुफ्त में कोचिंग का लाभ ले सकेंगे। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए कल्याणकारी है।

यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए। क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी के दिन निर्धारित की गई है। यहां पर इसके लिए आवेदन करने की समस्त जानकारी प्रस्तुत की गई है। ऐसे में आप यह लेख अंत तक पूरा पढ़े।

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के बारे में

हमारे देश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले कई अभ्यर्थी है लेकिन आर्थिक समस्या के कारण होनहार अभ्यर्थियों को उचित तैयारी की व्यवस्था नही मिल पाती है जिस कारण से कई अभ्यर्थियों का सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को मुफ्त में कोचिंग देने हेतु राजस्थान राज्य की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को लागू किया गया है। इसका सीधा लाभ आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद अभ्यर्थियों को मिलेगा। बता दे इस योजना का लाभ लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों को दिया जाने वाला है। इसके लिए योग्य व इक्षुक उम्मीदवार को आवेदन करना होगा।

कौन कौन आवेदन कर सकता है?

सिर्फ जरूरतमंद अभ्यर्थियों तक ही योजना के तहत मुफ्त कोचिंग का लाभ सके, इसके लिए सरकार द्वारा पात्रता मानदंड निर्धारित किया गया है जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।

  • यदि राजस्थान राज्य के निवासी नही है तो आपको इस योजना का लाभ नही मिल सकेगा। क्योंकि इस योजना के लिए राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थी ही अपना आवेदन का सकते है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर यानी गरीबी रेखा से निचले स्तर के अंतर्गत राशन कार्ड धारक अभ्यर्थी इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • योजना के लिए ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
  • इसके अलावा 10वी पास की योग्यता वाले उम्मीदवार ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

इन परीक्षाओ के लिए मुफ्त कोचिंग का लाभ

योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग दी जायेगी, जिससे अभ्यर्थी अपनी रुचि के अनुसार चयन करके आवेदन कर पाएंगे। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची निम्नानुसार प्रस्तुत है।

  • राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS)
  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
  • REET शिक्षक पात्रता तथा शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए
  • बैंकिंग परीक्षा हेतु
  • राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग दी जायेगी।
  • इंजिनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए

योजना के लिए आवेदन कैसे करे

यदि आप राजस्थान राज्य से है और सरकारी नौकरी हेतु मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त में कोचिंग का लाभ हासिल करना चाहते है तो नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन करके अपना आवेदन करे।

  • योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है जिसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर आपने योजना के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जायेगा। जहां पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन के पृष्ठ पर आपको पहुंचा दिया जायेगा।
  • अब ऑनलाइन आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्य, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करना है।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजो की फोटो को अपलोड करना है और फिर इसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना है।

इसे भी पढ़े – महाराष्ट्र की 5 लाख लाडली बहने हुई अयोग्य, क्या अब पैसे लौटाने होंगे, जाने यहां

इसे भी पढ़े – 10वी पास के लिए निकली नीति आयोग में ड्राइवर की भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Leave a Comment