Bijli Vibhag Vacancy 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आईं है। दरअसल बिजली विभाग द्वारा 10वी तथा 12वी पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती की अधिसूचना की गई है जिसके अंतर्गत लगभग 2500 पदो को भरा जाएगा। आपको बता दे विभाग द्वारा अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे सिर्फ पदो की संख्या तथा आवेदन के लिए योग्यता आदि जानकारी दी गई है।
अतः सूत्रो की खबर के मुताबिक इस भर्ती विस्तृत नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जायेगा। जिसमे आवेदन की तिथि सहित सम्पूर्ण अहम जानकारी देखने को मिलेगी। फिलहाल हम यहां पर पिछली भर्ती के अनुसार योग्यता, आयुसीमा तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी सांझा कर रहे है। ऐसे में आपको यह लेख अंत तक पूरा अवश्य पढ़ना चाहिए।
MP Bijli Vibhag Vacancy Details 2025
मध्यप्रदेश के बिजली विभाग में निकली इस भर्ती के अंतर्गत 2592 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, अतः इस भर्ती में ग्रुप सी तथा ग्रुप डी लेवल के पदो पर नौकरी प्रदान की जायेगी। यदि आप बिजली विभाग में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है आप इस भर्ती में शामिल होकर अपने सपने को साकार करने का पहला कदम हासिल कर लेंगे। यहां पर आपको आपको इस भर्ती से संबंधित अहम जानकारी जानने को मिलेगी। ऐसे में आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
इन पदो और होगी भर्ती
आपको बता दे इस भर्ती के अंतर्गत लेवल सी और लेवल डी के विभिन्न पदो पर भर्ती की जायेगी। अतः इन विभिन्न पदो मे जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंटेंट, लैब असिस्टेंट, ऑफ़िस असिस्टेंट, डिप्टी सिक्योरिटी इंस्पेक्टर, स्टोर कीपर वगैरह, कार्यालय सहायक, लाइन परिचारक, सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता, सहायक प्रबंधक, सहायक विधि अधिकारी, संयंत्र सहायक, औषधि संयोजक, भंडार सहायक प्रशिक्षु, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर तथा सुरक्षा सैनिक आदि शामिल हैं।
बिजली विभाग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा
- सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो मध्यप्रदेश में निकाली गई इस बिजली विभाग भर्ती के लिए कक्षा 10वी तथा 12वी से लेकर स्नातक पास आदि सभी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है। क्योंकि इसके अंतर्गत सभी ग्रुप सी ताथा ग्रुप डी के पदो पर नियुक्ति की जायेगी।
- अब बात करे आयुसीमा की तो न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 38 वर्ष की आयुसीमा निर्धारित की है। अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 3 तथा 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
बिजली विभाग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
बिजली विभाग भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रूपए तथा 600 रूपए का भुगतान अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को करना होगा।
बिजली विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के बारे में बात करे तो इस भर्ती के अंतर्गत सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का अयोजन किया जायेगा, जिसमे उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाया जाएगा, इसके बाद मेडिकल परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
बिजली विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे
हालांकि अभी बिजली विभाग भर्ती की आवेदन प्रक्रिया अभी प्रारंभ नही हुई है लेकिन जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो आप नीचे दिए गए चरणो का पालन करके भर्ती के लिए अपना आवेदन कर पाएंगे।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर आपको वेबसाईट पर एमपी बिजली विभाग भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन सर्च करना है उस पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन पर जाना है।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपना नाम, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि आदि व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना है तथा अपनी रुचि और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पद का चयन करना होगा।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटो को अपलोड कर दीजिएगा, फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
- इसके बाद अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दे, इस तरह एमपी बिजली विभाग भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।